About Us
सुस्वागतम्
वेबसाइट-विशिष्ट के निर्माण का उद्देश्य व प्रयोजन ऐहिक व पारलौकिक मानवीय जीवन से सम्बंधित कारक-तत्वों, विषय-सामग्री तथा ज्ञान प्रदत्त विचार-मंथन का अनुशीलन कर अंगीकार करना मात्र है। संघर्षमयी भौतिक व आध्यात्मिक जीवन का यथार्थ अवलोकन व सत्यान्वेषण के माध्यम से तादात्म्य होकर सम्पूर्ण मानवजाति का आमूल-चूल परिष्कृत पारितोषण ही हमारा एकमात्र ध्येय है।